बाराबंकी, सितम्बर 1 -- बाराबंकी। गणपति सेवा समिति सरावगी द्वारा रविवार की रात आयोजित जागरण कोलकाता के कलाकारों को बुलाया था। कलाकारों ने शिव पार्वती की झांकी प्रस्तुत करने के दौरान जिंदा अजगर को मंच पर लाकर उसके साथ खिलवाड़ किया गया। दर्शकों को रोमांचित करने के लिए कलाकारों ने अजगर का मुंह फैला और उसे लेकर नृत्य किया गया। यह वीडियो वायरल हुआ तो वन विभाग ने संज्ञान लिया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। डीएफओ ने शहर रेंजर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भारत तिलकधारी झांकी ग्रुप, कोलकाता के कलाकारों द्वारा जीवित सांपों के साथ नृत्य करते नजर आ रहा है। यह आयोजन रविवार की शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के सरावगी वार्ड में हुआ। सिटी रेंजर...