प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। रानीगंज अजगरा विद्युत उपकेंद्र में सोमवार आधी रात मेन लाइन में खराबी के चलते तेजगढ़ फीडर की आपूर्ति बाधित की गई। करीब आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से 15 गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। रानीगंज अजगरा उपकेंद्र पर सोमवार रात करीब 12 बजे 33 केवीए की मेन लाइन में खराबी आई। मरम्मत के करीब एक घंटे बाद किसी तरह आपूर्ति चालू हुई तो तेजगढ़ फीडर में खराबी आ गई। फीडर का अलार्म बजने पर एसएसओ ने इसे ब्रेकडाउन कर दिया। फीडर बंद रहने से लीलापुर, तेजगढ़, कमौरा, आंशिक रानीगंज अजगरा सहित 15 गांव में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही। जेई अखिलेश कुमार ने सुबह आठ बजे तेजगढ़ फीडर की मरम्मत कराने के बाद आपूर्ति बहाल कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...