शामली, मई 25 -- शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के अजंता चौक के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होने पर सड़क किनारे पर लगाई गई घरेलू सामान की दुकान में घुस गया। ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया है, लेकिन ट्रक के चलते मार्ग अवरुद्ध होने पर चौतरफा जाम लगा गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को खिचवा यातायात सुचारू करवाया। इसमें करीब दो घंटे लग गए। दो घंटे जाम से शहर के चारो मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शुक्रवार की रात करीब दस बजे एंगल से भरा ट्रक बाइपास से करनाल रोड से आ रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक बुलंदशहर से चलकर करनाल जा रहा था। मेरठ होते हुए ट्रक शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे शामली के अजंता चौक के पास पहुंचा तो एक कार अचानक आगे आ गई। कार को बचाने के प्रयास ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक ने ब्रेक लगाने का प्रय...