मेरठ, जुलाई 11 -- गढ़ रोड स्थित अजंता कॉलोनी में गुरुवार को दस फुट लंबा सांप निकल आया। लोगों ने अजगर कहकर शोर मचाया दिया। अजंता कॉलोनी से कुछ छात्रों और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना छात्र नेता विनीत चपराना को दी। उनकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेक्स्यू किया। टीम ने बताया कि वह अजगर नहीं बल्कि घोड़ा पछाड़ सांप है। वन विभाग की टीम द्वारा सांप को रेस्क्यू कर लेने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...