गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। आवास एवं विकास परिषद की अजंतापुरम योजना में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। परिषद ने इसके लिए एस्टीमेट बनाना शुरू कर दिया है। सबसे पहले सीवर का एस्टीमेट तैयार होगा और फिर सड़कों के लिए प्रस्ताव बनेगा। उम्मीद है कि जल्द ही यहां कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट से लेकर टीला मोड़ तक फैली अजंतापुरम योजना को बसाने के लिए 31 साल पहले प्रक्रिया शुरू हुई थी। साल 1996 में ही इसे शुरू करने का दावा किया गया था, लेकिन लगातार योजना लेट होती रही और बीते माह ही इस योजना के फाइनल ले आउट पर मुहर लग पाई है। अब अधिकारी उन सहकारी आवास समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिनकी जमीन योजना में शामिल है। वहीं योजना में विकास कार्यों के लिए भी एस्टीमेट बनाने की शरुआत हो चुकी है। पूर...