औरैया, दिसम्बर 19 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर अमरदीप की शुक्रवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। घटना की जानकारी डॉक्टर की पत्नी नीलम ने स्टाफ को दी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय डॉक्टर अभिचल पाण्डे ने बताया कि डॉक्टर अमरदीप को नाक से झाग निकलने की शिकायत थी, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। प्राथमिक जांच के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए सैफई रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज राशिद हुसैन ने स्थिति की जांच-पड़ताल की और अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर तुरंत राहत एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर अमरदीप को सैफई भेजने का निर्णय उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए त्वरित लिया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर होने पर निगरानी जारी है।

ह...