औरैया, जनवरी 1 -- बिधूना से अछल्दा आने वाली 33 केवी हाईटेंशन लाइन में दो बार फाल्ट होने के कारण कस्बा और क्षेत्र के फीडर से जुड़े सैकड़ों गांवों में बिजली लगभग साढ़े 14 घंटे तक गुल रही। इससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात लगभग डेढ़ बजे रुरुगंज के पास 33 केवी लाइन फाल्ट हो गई, जिससे अछल्दा उपकेंद्र की सप्लाई ठप हो गई। इसके असर से रुरुगंज, गुनौली, मुहम्मदाबाद सहित तेजपुर, वंशी, सलेमपुर, महाराजपुर, विचौलिया, प्रेम नगर, दिलीपपुर, तुरुकपुर और मुझे की मड़ैया समेत सैकड़ों गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। गुरुवार सुबह अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार ने कर्मचारियों को फाल्ट सुधारने के लिए भेजा और सुबह 10 बजे बिजली सप्लाई शुरू कराई। लेकिन दोबारा समस्या पैदा हुई और साढ़े 11 बजे चिकरुआ पावर हाउस के पास 33 केवी ...