औरैया, दिसम्बर 26 -- अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार दोपहर फाटक देर से खुलने के कारण भारी जाम की स्थिति बन गई। क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को लगभग 45 मिनट तक मुश्किल हालात में गुजरना पड़ा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्थित अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग पर दोपहर लगभग 1 बजे गेट बंद हुआ। लगातार ट्रेनों के आवागमन के कारण फाटक देर तक नहीं खुल सका। इससे अछल्दा-फफूंद-बिधूना मार्ग पर वाहन जाम में फंस गए। लगभग 1:45 बजे फाटक खुलने के बाद बाइकों और छोटे वाहनों का काफिला निकल गया, लेकिन बड़े वाहन अपनी जगह से हिल नहीं सके। जाम के कारण पैदल चल रहे राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई। मौके पर मौजूद पीआरडी और आरपीएफ ने मिलकर जाम खुलवाया और यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार के जाम से न केवल समय की हान...