औरैया, दिसम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के अछल्दा-बिधूना मार्ग पर रविवार शाम करीब सात बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। अछल्दा की तरफ से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो और बिधूना की तरफ से आ रहा ई-रिक्शा आमने-सामने टकरा गया। इस टक्कर में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। मौके पर तुरंत पहुंची पीआरवी टीम ने घायलों को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया। घायल महिला ऊषा देवी, पुत्री वीरेन्द्र, निवासी अशोक पुरी, ऑटो चालक राजवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी गुरखुनंदा और ई-रिक्शा चालक सुनील कुमार पुत्र घनश्याम गुप्ता, निवासी बिधूना गंभीर रूप से घायल हुए। डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं, ऑटो और ई-रिक्शा चालक को मामूली चोटें आईं, जिनका सामुदायिक स्वास्थ...