औरैया, दिसम्बर 19 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा विकास खंड में कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और खनिज भंडार की संभावनाओं को लेकर सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की अनुमति के बाद संबंधित कंपनी द्वारा प्रशासन और पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है। सर्वे कार्य को लेकर क्षेत्र के गांवों में हलचल तेज हो गई है और लोगों में उम्मीदें जगी हैं। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद कंपनी के फील्ड ऑफिसर संतोष मौर्य ने बताया कि पूर्व में भू-वैज्ञानिकों द्वारा सैटेलाइट के माध्यम से क्षेत्र का अध्ययन किया गया था। इसके बाद तैयार किए गए 2डी मैप के आधार पर अछल्दा विकास खंड के ग्राम बैसौली, छछूंद और नगला धुंधे में प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम और खनिज भंडार होने की संभावना जताई गई है। मिशन अन्वेषण के...