आगरा, सितम्बर 26 -- सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को अछनेरा स्टेशन पर सेमिनार का आयोजन हुआ। एपीओ नितिन सिंह ने सतर्कता विषय पर आवश्यक ध्यान रखे जाने वाले बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कार्य में नियमानुसार पारदर्शता रखते हुए काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए। संगोष्ठी में कर्मचारियों को नियमों का पालन करने, कर्तव्य के प्रति सजग रहने, शिकायतों को निपटाने, लंबित मामलों को निपटाने, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, परिसंपत्ति प्रबंधन, डिजिटल पहल और यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...