आगरा, नवम्बर 21 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 05062/05061 टनकपुर-अछनेरा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन टनकपुर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को छोड़कर 1 से 30 दिसंबर तक और अछनेरा से प्रत्येक बुधवार व रविवार को छोड़कर 1 से 30 दिसंबर तक संचालित होगी। ट्रेन के परिचालन के वर्तमान समय, रूट, संरचना, रखरखाव पैटर्न, ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्री उत्तराखंड की ओर यात्रा करने के लिए ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...