मथुरा, दिसम्बर 7 -- थाना अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी को चार दिन पूर्व अछनेरा क्षेत्र का रहने वाला युवक बहला कर ले गया। इसकी जानकारी होने पर पिता ने नामजद युवक के खिलाफ दी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किशोरी को सकुशल बरामद करने और आरोपी की तलाश में जुटी है। फरह क्षेत्र के एक गांव निवासी समुदाय विशेष की युवती चार दिन पूर्व अचानक गायब हो गयी थी। काफी देर शाम तक उसके वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। बाद में किशोरी को बहला कर ले जाने की जानकारी होने पर पिता ने अछनेरा क्षेत्र निवासी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने नामजद के खिलाफ किशोरी को बहला कर ले जाने के आरोप में नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है। थाना प्रभारी निरीक्षक फरह त्रिलोकी सिंह ने ब...