मथुरा, नवम्बर 26 -- मथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत गांव दतिया में रिश्ते के समधी के यहां आये व्यक्ति की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को गांव ब्यारा, अछनेरा, आगरा निवासी मेघसिंह (65) अपनी रिश्तेदारी में गांव दतिया आये थे। बताते हैं कि मंगलवार देर रात अचानक तबियत खराब होने पर उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मेघसिंह का शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का क...