लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- घरों से लेकर मन्दिरों, थाना व कोतवाली और कारागार में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शाम से ही तैयारियां शुरू हो गईं। कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर पालकी सजाई गई। शाम से ही भजन-कीर्तन शुरू हो गए। जगह-जगह झालरों, रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजावट कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां की गईं। इसके अलावा कान्हा जी को भोग लगाने के लिए कतली, पंजीरी और माखन-मिश्री सहित 56 भोग सुबह से ही घरों और मंदिरों में बनने लगे। वहीं युवाओं ने अपने अंदाज में केक काटकर अपने आराध्य का जन्मदिन मनाया। दर्शन पूजन को मन्दिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। शहर के मुड़िया महंत मंदिर, संकटा देवी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, संकटा देवी मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव शिवमन्दिर राजाजीपुरम सहित विभिन्न मंदिरों में झांकियां सजाई गईं। पुलिस ल...