बस्ती, मई 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। सनातन धर्म संस्था बस्ती के सात दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ रविवार को सेंट जोसेफ स्कूल में ध्वजारोहण के साथ हुआ। शुभारंभ रि. कर्नल केसी मिश्र व स्कूल की प्रिंसिपल एंजलीना फिलिप ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ्य व अच्छे चरित्र से ही उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण होता है। शिविर में 290 प्रतिभागी पहले दिन शामिल हुए। प्रिंसिपल एंजलीना फिलिप ने कहा की आज के समय में आत्मरक्षा, राष्ट्र रक्षा, धर्म व राष्ट्र के विषय में ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। प्रशिक्षक विनय पवॉर ने बच्चों को सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार आदि का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक राहुल कुमार, अंश श्रीवास्तव, मान्यता व श्री त्रिपाठी ने बच्चों को विभिन्न जानकारी दी। बौद्धिक के सत्र में पंकज...