खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि नशा मुक्त भारत के प्रधान कार्यालय, एकनिया मानसी में रविवार को नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत की अध्यक्षता में राजस्थान के पूर्व विधायक, शराबबंदी आंदोलन के महानायक गुरुशरण छाबड़ा को 10 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। यशवंत ने कहा कि राजस्थान मेंं पूर्ण शराबबंदी को लेकर गांधीजी की जयंती 2 अक्टूबर 2015 को उन्होंने जयपुर मे आमरण अनशन किया था। अनशन के दौरान ही 3 नवंबर 2015 को 32वें दिन उनका निधन हो गया। नशा मुक्त भारत, मानसी, खगड़िया के कार्यकर्ता हर साल उनके याद मे 3 नवंबर को उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं। वही मुख्य अतिथि संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि गुरुशरण छाबड़ा की ईच्छानुसार उनका देह और आंख दान कर दिया गया। विशिष्ट अतिथि शिक्षक अनु...