मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- सरैया, हिसं। मणिकपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को राजद नेता शंकर प्रसाद यादव की ओर से संत रविदास जयंती पखवाड़ा व कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिप पति शंकर चौधरी ने किया। मौके पर पूर्व मंत्री कहा कि संत शिरोमणि रविदास व कर्पूरी ठाकुर हमारे आदर्श है। जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। मौके पर प्रेम कुमार गुप्ता, रवींद्र पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...