सोनभद्र, फरवरी 14 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प एकलव्य नगर का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ आरपी सिंह, विशिष्ट अतिथि विहिप के प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, प्रकल्प के अध्यक्ष हिमांशु सिंह, भूपेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. आरपी सिंह ने कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। अत: अपने बच्चों को अवश्य ही अच्छी शिक्षा दिलाएं और बेटा बेटी को समान रूप से पढ़ाई कराएं। गो रक्षा प्रमुख सत्य प्रकाश सिंह तथा विहिप के जिलाध्यक्ष विद्या शंकर पांडेय ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उन्...