घाटशिला, दिसम्बर 5 -- पोटका, संवाददाता। पोटका प्रखंड अंतर्गत धीरौल गांव के युवा समाजसेवी शिखोरेश गोप की प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर, बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बतौर अतिथि सर्वप्रथम शिखोरेश गोप की प्रतिमा का अनावरण किए तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मौके पर उपस्थित दर्जनों पुरुष एवं महिलाएं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर डॉ लाल ने कहा कि दिवंगत शिखोरेश गोप अच्छे समाजसेवक थे। गांव और ग्रामीणों के सुख-दुख पर वे हमेशा तत्पर रहते। उनकी कमी को हम पूरा नहीं कर सकते, लेकिन उनके अधूरे कार्य को पूरा करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भारत सेवाश्रम संघ के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया ...