बिजनौर, सितम्बर 11 -- श्री किशोरी जू कृपा कथा समिति बिजनौर के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन मुख्य यजमान आशीष कुमार शर्मा व डा. मोहित शर्मा द्वारा सपत्नी व्यास जी एवं भागवत जी का पूजन किया गया। दीप प्रज्वलन बिजनौर नगर पालिका चेयरपर्सन इन्दिरा सिंह व प्रवीण गंभीर द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच किया गया। कथा के प्रथम दिवस भगवान श्री कृष्णा एवं राधा जी का सुंदर भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए गए। कथा में बोलते हुए व्यास पीठाधीश्वर अरविंद किशोर शरण जी महाराज वृंदावन धाम ने चिंतित भाव से कहा कि संस्कार विहीन होने के कारण आजकल युवा गलत पथ पर चल रहा है इसलिए हर माता-पिता को अपने बच्चों को संस्कार देने चाहिए। भागवत जी के प्रथम श्लोक सच्चिदानंद स्वरूप का उल्लेख करते हुए सत्य चित आनंद का सुंदर वर्णन किया। हर मनुष्य को अपने परिवार सहित ई...