पिथौरागढ़, नवम्बर 14 -- पिथौरागढ़। नगर के रामलीला मैदान सदर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई गई। शुक्रवार को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से आयोजित कथा में साध्वी मेरुदेवा भारती ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ। जन्म के बाद वासुदेव व माता देवकी की बेडियां अपने आप ही खुल गई। तब वासुदेव उन्हें उन्हें गोकुल छोड़ कर आ पाए थे और यह घटना हमारे समक्ष आध्यात्मिक रहस्य को उजागर कर रही है l आज प्रत्येक जीवात्मा भी जन्म जन्मान्तरों के कार्य बंधन में बंधी है अच्छे व बुरे कर्मों की जंजीरों में बंधी हुई है और अनेक दुखों को प्राप्त करती हैं। जब प्रभु का प्रगटीकरण होता है तभी एक जीवात्मा अपने कर्मों के बंधनों से मुक्त हो पाती है l यूँ तो वह ईश्वर कण कण में विराजमान है परन्तु जब हमें प्यास लगत...