कानपुर, जुलाई 20 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में नवप्रवेशित विधि छात्रों के लिए दीक्षारंभ हुआ। सीनेट हाल में विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और प्रसिद्ध विधि विशेषज्ञ प्रो. फैजान मुस्तफा ने किया। प्रो. मुस्तफा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह कानून जाने और विधि के छात्र का उद्देश्य केवल कानून पढ़ना ही नहीं बल्कि उसे पढ़ने, समझने और ढूंढ़ने की कला विकसित करना भी होना चाहिए। एक अच्छे वकील के गुणों में स्पष्टता, नैतिकता, सहानुभूति और प्रभावी संवाद महत्वपूर्ण है। छात्रों को प्रो बोनो सेवा का महत्व समझाया और कहा कि विधि पेशेवरों का दायित्व है कि वे वंचित वर्ग की सेवा करें। सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को न्याय, निष्पक्षता और शैक्षणिक अन...