नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Tata Voltas Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट कमजोर तिमाही नतीजों के बाद दर्ज की गई है। टाटा वोल्टास लिमिटेड के शेयर बीएसई में करीब 8 प्रतिशत लुढ़क गया है। बीएसई में कंपनी के शेयर 1239.95 रुपये के लेवल पर खुला है। इसके कुछ ही देर के बाद टाटा का यह स्टॉक 7.78 प्रतिशत टूटकर 1202.20 रुपये के लेवल पर आ गया। बता दें, अच्छे मानसून की वजह से टाटा वोल्टास की एसी बिक्री प्रभावित हुई है। यह भी पढ़ें- Q1 रिजल्ट के बाद इस बैंक के शेयरों में 1% से अधिक की तेजी, जानें एक्सपर्ट्स राय58% लुढ़का नेट प्रॉफिट टाटा वोल्टास लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 58 प्रतिशत लुढ़क चुका है। अप्रैल से जून के दौरान टाटा ग्रुप की इस कंपनी का कुल ...