रामगढ़, जनवरी 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि रामगढ़ जिला में पिछले एक माह से हाथियों का झुंड लगातार आतंक फैला रहा है। करीब 40-50 की संख्या में हाथियों के झुंड ने एक माह के दौरान कुल छह जीवन समाप्त किया है। इसमें 16 दिसंबर 2025 की रात्रि मांडू प्रखंड क्षेत्र के आरा चार नंबर में हाथियों के झुंड ने चार जीवन समाप्त कर दिया था। मृतक में इचाकडीह निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार, डाड़ी निवासी अमूल महतो, पार्वती देवी, आरा कोलियरी निवासी सावित्री देवी की मौत हुई थी। इसके बाद 19 दिसंबर को सुगिया निवासी 35 वर्षीय लोकनाथ मुंडा और कुंदरु निवासी काजल देवी का निधन हो गया था। इसके अलावा 100 से अधिक किसानों के फसल को हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया। - अच्छे भोजन के तालाश भटकते हैं हाथी वन विभाग के विशेषज्ञ के अनुसार हाथी जंगल में एक प्रकार का खाना खाकर ऊब जाते...