कानपुर, नवम्बर 24 -- पहल -सीएसजेएमयू में प्लेसमेंट ग्राफ बढ़ाने और बेहतर बनाने को कुलपति प्रो. विनय पाठक की पहल - विवि में टीसीएस ने खोला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बीटेक छात्र सीखेंगे एआई, डाटा एनालिटिक्स कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(सीएसजेएमयू) के छात्र-छात्राओं को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी विवि प्रशासन ने टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) को सौंपी है। संस्थान में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना भी की गई है। हालांकि पहले चरण में यह विशेष प्रशिक्षण इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। दूसरे चरण में बिजनेस प्रबंधन के छात्रों को इससे जोड़ा जाएगा। फिलहाल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस सेंटर का उद्देश्य छात्रों को किताबी व ...