मेरठ, जून 29 -- मेरठ। गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापरनगर में शनिवार को गुरुमत ज्ञान शिविर आयोजित किया गया। गुरुद्वारे में चल रही ग्रीष्मकालीन पंजाबी कथा के समापन के बाद दो दिवसीय शिविर में पहले दिन शिरोमणि गुरु प्रंबधक कमेटी अमृतसर से आए प्रचारक ज्ञानी हरमनजीत सिंह ने बच्चों को गुरमत गुरु मर्यादा की जानकारी दी। बच्चों को बताया मानव के अच्छे निर्मल कर्म ही उसका श्रेष्ठ धर्म है। सत्य बोलना ही धर्म है। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शरीर को कष्ट देकर जबरदस्ती धर्म कर्म करना गुरुमत नहीं मनमत है। बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। सुरजीत कौर, गुरविन कौर, नयनप्रीत कौर, रणजीत सिंह नंदा, हरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह खालसा, सुरिंद्र सिंह भाटिया, गुरमुख सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...