ग्रेटर नोएडा, अगस्त 24 -- 28 साल की निक्की भाटी को उम्मीद थी कि उसके भी अच्छे दिन आएंगे। 2016 में ग्रेटर नोएडा में अपनी शादी के बाद से ही निक्की अपने पति और उसके परिवार द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित की जा रही थीं। उनकी बहन कंचन का भी यही हाल था क्योंकि उनकी भी शादी सिरसा गांव में उसी परिवार में हुई थी। निक्की और कंचन सगी बहनें थीं और उनके पति विपिन और रोहित सगे भाई थे। निक्की के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने उनसे दहेज के लिए उत्पीड़न की शिकायत की थी। निक्की की मां ने पत्रकारों को बताया कि हम उसे एक-दो बार घर वापस भी लाए, लेकिन उसे वादे करके वापस ले जाया गया। लेकिन उत्पीड़न का यह सिलसिला चलता रहा। मां ने रुंधे गले से कहा, "उसने कहा था कि अच्छे दिन आखिरकार आएंगे।" अच्छे दिन का इंतजार कर रही निक्की आखिरकार दहेज प्रथा का शिकार बन ग...