सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स जैसे खेलों में जिले के बच्चों और युवाओं का जुनून देखते ही बनता है। आने वाले दिनों में फुटबॉल के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकल कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। हार और जीत खेल का हिस्सा हैं। पर असली जीत है अच्छे खिलाड़ी और अच्छे इंसान बनना। जोसिमा खाखा रविवार को मैनाबेड़ा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रेम नगर बुधराटोली ने खिजरी खास को 1-0 से हराकर विजेता बनी। विजेता एवं उपविजेता टीम को जोसिमा ने खस्सी देकर सम्मानित किया। जोसिमा के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया गया। ...