खगडि़या, जून 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बैंकों में अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड के लिए उपभोक्ताओं को समय पर ऋण की अदायगी जरूरी है। इससे उपभोक्ताओं का साख बेहतर होता है और फायदा भी होता है। यह बातें शहर के बलुआही में माइक्रो फाइनांस जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर अपने संबोधन में एलडीएम प्रवेन्द्र कुमार ने कही। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त एनबीएफसी-एमएफआई के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का स्व-नियामक संगठन है। इसी के तहत आरोहण फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से जिले में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं को वित्तीय मामलों में जागरूक और सशक्त बनाना था। कार्यक्रम नाबार्ड डीडीएम पूजा भारती ने उपस्थित सभी ल...