देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर। जिले के नया चितकाठ (रिखिया) पंचायत भवन में शुक्रवार को माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (एमएफआईएन),भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त एनबीएफसी-एमएफआई के राष्ट्रीय स्तर का स्व-नियामक संगठन द्वारा फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से माइक्रोफाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और सही ऋण व्यवहार को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांव से कुल 156 से अधिक संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लिड बैंक ऑफिस भारतीय स्टेट बैंक देवघर के प्रबंधक राहुल रंजन ने एमएफआईएन तथा माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने महिलाओं से अपनी आवश्...