पूर्णिया, जुलाई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के डीआरसीसी भवन में माइक्रोफाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय विशेष रूप से महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और सही ऋण व्यवहार को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांवों से महिलाएं शामिल हुई। मुख्य अतिथि वरीय उप समाहर्ता ज्योत्सना कृष्ण ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपनी आवश्यकता और क्षमता के अनुसार ही ऋण लेने तथा उसे समय पर चुकाने का आग्रह किया, जिससे वे अपने क्रेडिट रिकॉर्ड को बेहतर बना सकें। इससे ग्राहकों को भविष्य में भी लोन की सुविधा प्राप्त होती रहेगी, जो उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन को बेहतर बन...