रामगढ़, जनवरी 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पाठक (लख्खी) बाबा की 33 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को नेहरू रोड़ स्थित उनके आवास में श्रद्धांजलि सभा और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिजिटल स्किलिंग ट्रस्ट ने एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया, जिसमें प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अविनाश चंद्र पाठक (अहमदाबाद) की ओर से रोगियों का इलाज किया गया। शिविर में लगभग 100 मरीजों का उपचार किया गया, वहीं मां सेवा यतन हॉस्पिटल, रामगढ़ की ओर से करीब 150 लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। संध्या भजन कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो यदुनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शंकर चौधरी और कमल...