गाज़ियाबाद, जून 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर स्थित आर्य समाज समर्पण शोध संस्थान में साप्ताहिक यज्ञ रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ओमपाल शास्त्री और प्रमोद चौधरी ने वेदों की बातें समझाई और बताया कि अच्छे कर्मों और यज्ञ से मोक्ष मिल सकता है। यज्ञ में रामपाल चौहान, विनोद गुप्ता व रवि आर्य ने आहुतियां देकर धर्म लाभ उठाया। मंत्री सुरेश आर्य ने सभी लोगों से समय पर आकर यज्ञ में सहयोग देने की अपील की। यज्ञ में उपस्थित सभी लोगों ने अनुशासन व आस्था के साथ सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...