नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारत का स्कूटर मार्केट अब सिर्फ माइलेज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि स्टाइल और परफॉर्मेंस पर भी फोकस करने लगा है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए VLF ने भारत में अपना पहला ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) परफॉर्मेंस स्कूटर VLF मोबस्टर (VLF Mobster) लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) रखी गई है। इसमें 5-इंच का TFT डिस्प्ले (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), कीलेस इग्निशन एंड ऑटो स्टार्ट/स्टॉप जैसे कई गजब फीचर्स मिलते हैं। यह सीधे-सीधे Aprilia SR 175 और TVS NTorq 150 जैसे प्रीमियम स्कूटर्स को टक्कर देगा। यह भी पढ़ें- स्विफ्ट से वैगनआर तक, हमेशा के लिए सस्ती हो गईं मारुति की 16 कार; देखें कीमतेंडिजाइन - बाइक जैसी एग्रेसिव लुक VLF Mobster को मशहूर इटैलियन डिजाइनर एलेसेंड्रो टार्टारिनी (Alessandro Tarta...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.