फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में अच्छे अंक मिलने की खुशी में छात्र-छात्राएं उछल पड़े । कई विद्यालयों में प्रतिभायें निकलीं। विद्यालयों में बेहतरीन रिजल्ट आने से अध्यापकों में खुशी का माहौल देखा गया। बच्चों का गर्मजोशी से अभिनंदन भी किया गया। हाईस्कूल का रिजल्ट इंटरमीडिएट का परिणाम आने के कुछ देर बाद साइट पर जारी किया गया। परिणाम की प्रतीक्षा बेसब्री से छात्र कर रहे थे। इस बार भी यूपी बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर दिया। इसी वजह से सीबीएसई छात्र छात्राओं की बेचैनी बढ़ गयी थी। दोपहर में जैसे रिजल्ट घोषित हुआ तो छात्र छात्राओं की खुशी का ठिकाना नही रहा। दसवीं के परीक्षा परिणाम में कई विद्यालय बेहतर रहे। वीरेंद्र स्वरूप के अर्जुन सोमवंशी और कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से 98.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। ...