गंगापार, अप्रैल 28 -- गजरूप सिंह इंटर कॉलेज धरवारा में इंटरमीडिएट का परिणाम 95 प्रतिशत रहा वहीं हाईस्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सोमवार को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल तथा इंटर के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। हाई स्कूल में रूपेश गुप्ता 88%,अंजली कुमारी 86.8 %, प्रिया जायसवाल 86.3%, जानवी 86%, काजल पटेल 85%, अंशिका मिश्रा 84.8%, कोमल 84.8%, दीपांशु पटेल 84.5%, कामना पटेल 84.2%, अनन्या 84%, खुशी 83%,इसी प्रकार इंटरमीडिएट में स्नेहल शुक्ला 84.2%, रोशनी 82.6%, विनायक शुक्ला 79%, मनीषा पटेल 79%, कृति द्विवेदी 78.8%, विकास पटेल 78.8%, आंचल द्विवेदी 75.8%, आशि...