हापुड़, मई 13 -- मंगलवार को सीबीएसई का परिणाम आने से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को शिक्षकों और अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। सिंभावली के आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक संदीप सिंधू और प्रधानाचार्या ने बताया कि 12वीं में मोनिश खान ने 97.3, हिमांशु माहुर ने 97.2 और अमन कंसल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं दसवीं के छात्र प्रीत गोयल 97.9, शैलेंद्र 97.5 और शगुन राजोरी ने 97.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डीएम पब्लिक स्कूल गढ़ के प्रबंधक राजेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बताया कि 12वीं में छात्र छवि 96.8, अर्जुन सिंह 94.8, व यतिका गर्ग ने 94.4, पार्थ कौशिक ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 10वीं प्रत्युश 97.2, कर्तिका चौह...