मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार मे पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने केंद्रीय विद्यालय आय-व्यय के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के परीक्षा परिणाम, अच्छे अंकों से पास आउट बच्चों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि विद्यालय से पास आउट होने वाले बच्चों के बारे में फीडबैक लेने के निर्देश दिए, ताकि यह पता चल सके कि बच्चे कहां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही बच्चों की रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा देने, साइंस और मानविकी के कक्षा 10 और 12 में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। यही नहीं जिस विषय के अधिक बच्चे अच्छे नंबर से पास हु...