मधुबनी, दिसम्बर 11 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। प्लस 2 उमावि मुरलियाचक परसौनी में मैट्रिक और इंटर का टेस्ट परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। फरवरी में होने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों को प्रोत्साहित करने को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता विद्यालय के एचएम मो. सलीम ने की।इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए पतौना थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत और अभ्यास जरूरी है। वही छात्र परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं जो एकाग्रचित्त होकर और प्रश्नों का उत्तर भलीभांति सोच- समझ कर देते हैं। एचएम ने सभी छात्रों को परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी। कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर पढ़े तो सफ...