सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के बैनर तले मंगलवार की रात प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शहर के जमजम कम्पलेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे। प्रतिभा सम्मान समारोह में पचास से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया। मौके पर डीसी कंचन सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत और समर्पण से ही श्रेष्ठ परिणाम संभव है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब समाज शिक्षित होगा, तभी समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र का भविष्य बच्चों के कंधे पर है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का उददेश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना ह...