मुजफ्फर नगर, जून 18 -- ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं विधाता है। व्यक्ति जैसेकर्म करता है ईश्वर उसको वैसा ही फल देता है। इसलिए बच्चों को चाहिए कि वह अपने जीवन को उन्नत बनाने के लिए पुरे पुरुषार्थ के साथ अपनी शिक्षा को बढ़ाएं। अच्छी शिक्षा ही जीवन को सुखमय बनती है। इस अवसर पर योग शिक्षक अंकुर मान ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र, आसन पार्श कोणासन आसन, विपरीत पार्श्व कोणासन, खगासन, उष्ट्रासन, धनुरासन,पादोत्तान आसन, चक्रासन,नौकासन और शवासन करवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...