गढ़वा, अप्रैल 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार शाम जिला मुख्यालय स्थित आरके पब्लिक स्कूल का 31वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी शेखर जमुआर, एसडीओ संजय कुमार, निदेशक अलखनाथ पांडेय सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीसी जमुआर ने कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही व्यक्ति के जीवन को दिशा देते हैं। समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिले में शैक्षणिक विकास का आके पब्लिक स्कूल का प्रेरणादायक कार्य कर रहा है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम, समर्पण और इच्छाशक्ति से जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। मौके पर एसडीएम संजय ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा, संस्कार और सकारात्मक मार्गदर्शन देना हर अभिभावक का कर्तव्य है। ज...