गढ़वा, दिसम्बर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के हूर गांव स्थित आरके पब्लिक स्कूल में सोमवार को पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग व संदेशपरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा से संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को सही दिशा देते हैं। समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि आरके पब्लिक स्कूल जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और संस्कार के लिए एक सशक्त पहचान बना चुका है। मौके पर विद्यालय के निदेशक सह वरिष्ठ शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने छात्रों और अभिभावकों को कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को ...