मऊ, मई 19 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तर पर जारी विकास कार्यों की माह अप्रैल में जारी रैंकिंग में जनपद का तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सभी विभागाध्यक्षों को बधाई दी। प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंकिंग को अनवरत बनाए रखने के लिए आगे भी बेहतर कार्य करने को कहा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों ने संचालित योजनाओं में ए अथवा ए प्लस ग्रेड प्राप्त नहीं किया है वह और प्रयास कर योजनाओं में ए अथवा ए प्लस ग्रेड प्राप्त करें। मुख्यमंत्री आवास योजना में बी ग्रेडिंग को ए ग्रेड में पहुंचाने के निर्देश परियोजन...