भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अपने एक वर्ष के कार्यकाल को सफल बताते हुए निवर्तमान एसएसपी हृदय कांत व एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में टीम ने सराहनीय कार्य किया। चुनाव व पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण रहे। एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि कई कुख्यात अपराधी पकड़े गए। पुलिस टीम व जनता के सहयोग की सराहना की। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने गंभीर कांडों का उद्घाटन व अपराध रोकने में सफलता का उल्लेख किया। दोनों ने अच्छी यादें लेकर जाने की बात कही। तबादला आदेश के अनुसार 2015 बैच के आईपीएस हृदय कांत एटीएस व 2019 बैच के आईपीएस शुभांक मिश्रा शिवहर एसपी बनाए गए। 2017 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार यादव भागलपुर के नए एसएसपी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...