कोडरमा, जुलाई 29 -- सतगावां। प्रखंड के कलीडीह लक्ष्मी पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के सेकंड लिस्ट में डुमरी निवासी नीलम कुमारी, पिता सिकंदर प्रसाद यादव की पुत्री प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य विवेक कुमार ने खुशी जाहिर की है। साथी साथ उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी नीलम कुमारी के भाई राहुल कुमार व सचिन कुमार, लक्ष्मी पब्लिक विद्यालय से तैयारी कर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पास किया है। उन्होंने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...