नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश में हालांकि मानसूनी बारिश सामान्य से 15 फीसदी अधिक हुई है लेकिन इसके बावजूद 14 फीसदी हिस्से पर सूखे जैसे हालात उत्पन्न होने लगे हैं। बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा मराठवाड़ा समेत देश के सात संभागों में सामान्य से 50 फीसदी तक कम बारिश हुई है। मानसून ने इस बार केरल में तय समय से आठ दिन पहले दस्तक दी थी। इतना ही नहीं पूरे देश में भी मानसून समय से एक सप्ताह पहले छा गया था। नतीजा यह है कि कुल बारिश अच्छी हुई है। एक जून से 9 जुलाई के बीच देश में कुल 273.9 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि इस अवधि में होने वाली सामान्य बारिश 239.1 मिलीमीटर की तुलना में 15 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग ने बारिश के पैटर्न के आधार पर देश को 36 संभागों में बांटा है। इनमें से 7 संभागों में सामान्य से 50 फीसदी तक कम बारिश ह...