कोडरमा, जुलाई 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम पंचायत पुरना नगर में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से अच्छी मानसून और बेहतर फसल की कामना को लेकर पारंपरिक आषाढ़ी पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रामवासी गाजे-बाजे के साथ गाँव के धरतीथान एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए माँ चंचालिनी धाम पहुंचे। वहां श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा कर मनोकामनाएं मांगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस पूजा का उद्देश्य गाँव में सुख-शांति, अच्छी वर्षा और भरपूर फसल की प्राप्ति के लिए होता है। पूजा के दौरान बकरे की बलि देकर ग्राम देवी-देवताओं को प्रसन्न किया गया। पूजा से पहले गांव के भगत और डाक पाहन के साथ मिलकर पूरे गांव का भ्रमण कर मनौती मांगी गई। पूजन महोत्सव के सफल आयोजन में ग्राम के युवा समाजसेवी अजय यादव, पूजा समिति अध्यक्ष सह शिक्षक सुरेंद्र यादव, को...