नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो टूम मच के अपकमिंग एपिसोड की क्लिप वायरल है। इस बार विकी कौशल और कृति सेनन उनके मेहमान बनने वाले हैं। शो के टीजर में चारों एक्टर्स की खूब मस्ती दिख रही है। विकी काजोल को तौबा-तौबा का स्टेप सिखाते हैं। यह भी कहते हैं कि उन्हें ट्विंकल और काजोल से बहुत डर लगता है। काजोल पूछती हैं कि अच्छी बातचीत या अच्छे सेक्स में क्या जरूरी है। विकी इसका मजेदार जवाब देते हैं।ट्विंकल से डरते हैं विकी? टीजर में दिखता है कि कृति सेनन और विकी कौशल स्टाइल में एंट्री लेते हैं और काजोल-ट्विंकल को नमस्ते करते हैं। फिर ट्विंकल को गले लगाते हैं तो वह बोलती हैं, अच्छा हमको नमस्ते और यंग गर्ल्स के हाथों में हाथ। विकी जवाब देते हैं, यंग गर्ल्स के तो पैर छू लेता हूं मैं। कृति बोलती हैं, पैर छुएगा तो मार खाएगा। इसके...